बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Dehradun: 2 वर्ष पूर्व दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना सेलाकुई क्षेत्रातर्गत निवासरत पीड़िता/ वादिनी द्वारा थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी गई थी कि वादिनी विगत 2 वर्ष पूर्व से सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी, उक्त फैक्ट्री में एक सोनू नाम का लड़का भी नौकरी करता था जिसके साथ पीड़िता/ वादिनी की जान पहचान हो गई थी.
पीड़िता के अनुसार विगत सितंबर माह में पीडिता /वादिनी को सोनू उर्फ जीशान पुत्र मोहम्मद मोबिन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जबलपुर सेलाकुई जनपद देहरादून द्वारा वादिनी को उसके जन्मदिन पर अपनेकिराये के कमरे जमनपुर सेलाकुई पर बुलाया और पीडिता को कोल्ड ड्रिंक एवं केक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर वादिनी /पीड़िता की अश्लील वीडियो बनायी गयी और उसके बाद लगातार पीड़िता /वादिनी को ब्लैकमेल कर उससे ₹400000 हड़पने के संबंध में थाना सेलाकुई प्राप्त हुई थी.
गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31-01-2022 को अभियुक्त जिसान उर्फ सोनू उपरोक्त को थाना सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!
*नाम पता अभियुक्त*
जिसान उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून
उम्र 29 वर्ष