भारी बर्फबारी के बीच पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी – Bhilangana Express

भारी बर्फबारी के बीच पूरी ताकत झोंक रहे प्रत्याशी

कहा भारी बर्फबारी और ठंड में भी धनोल्टी की तरक़्क़ी के लिए संघर्ष जारी*

दशज्यूला पट्टी के भाल मराड़ , मोरियाणा टॉप के गांवों में किया जनसंवाद

धनोल्टी: भारी बर्फबारी और ठंड के बीच धनोल्टी से आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने दशज्यूला पट्टी के कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने बर्फबारी में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगते हुए वोट करने की अपील की।

धनोल्टी में भारी बर्फबारी और ठंड के बावजूद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने दशज्यूला पट्टी के भाल मराड़ , मोरियाणा टॉप के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क किया। बर्फबारी के बीच घर-घर जाकर लोगों के बीच पहुंचने पर अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि उनका यह संघर्ष हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि धनोल्टी की तरक्की के लिये बर्फबारी और ठंड कभी बाधा नहीं बन सकती। अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि वह धनोल्टी में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और पिछले 21 सालों के कुशासन को उखाड़ फेंक कर सुशासन लाने के लिये संघर्षरत हैं।

अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि लोग इस बार परिवर्तन चाहते हैं इसलिए एकजुट होकर आम आदमी पार्टी को समर्थन कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें। बर्फबारी में भी लोगों के बीच पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनके जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनता के बीच रहे।