खबर पर मुहर : 7 फरवरी से स्कूल खोलने के आदेश जारी

Dehradun भिलंगना एक्सप्रेस द्वारा पूर्व के पोस्ट में स्कूल खोलने की संभावना है 7 फरवरी से जताई गई थी। उक्त संभावनाओं पर उत्तराखंड शासन द्वारा अंतिम मुहर लगा दी गई है और अगली 7 फरवरी से सरकारी एवं निजी सभी प्रकार के स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। पत्र में कहा गया है कि अगले आदेशों तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। जल्द ही स्कूलों के संचालन को लेकर कोविड-19 गाइडलाइंस जारी की जाएगी।

कर लो तैयारी, सभी कक्षाएं खोलने को तैयार सरकार http://www.bhilanganaexpress.in/2022/02/04/7-feb-se-school-kholne-ka-prastav/