उत्तराखंड चुनाव के लिए केंद्र से 115 कंपनी फोर्स की मांग – Bhilangana Express

उत्तराखंड चुनाव के लिए केंद्र से 115 कंपनी फोर्स की मांग

सभी तैयारियां पूरी, 1200 बूथांे पर आयोग की खास नजर

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावंा के लिए तैयारियां की जा चुकी हैं। प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कंेद्र से 1500 कंपनी फोर्स मांगी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधानसभा चुनाव में इस बार 632 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश में करीब 800 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए हैं जहां बूथों पर पिछले चुनाव में औसत से 15 प्रतिशत अधिक या 15 प्रतिशत कम मतदान हुआ था। यह संवेदनशील की श्रेणी मे ंआते हैं।

इसके अलावा लगभग 1200 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए हैंए जहां वोटरा केा प्रभावित किया जा सकता है। वहीं मतदान कर्मियांे एवं निर्वाचन सामग्रियांे को सुरक्षित एवं निर्धारित स्थल तक पहुचाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम से 250 बसो को प्रबंध कराने की योजना है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार हालांकि अभी तक आयोग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन सभी मंडलीय प्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे बसों को दुरुस्त रखें एवं आवश्यकता होने पर तत्काल उपलब्ध कराएं।