रुक नहीं रहा संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला – Bhilangana Express

रुक नहीं रहा संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला

कोरोना संक्रमण से 13 की मौत 844 नए मामले

देहरादून। जो उत्तराखंड सरकार एक तरफ सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला ले चुकी है वहीं प्रदेश में अभी भी संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जांच का दायरा कम होने के साथ ही मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। उधर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 844 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 की मौत हो गई है। और 4909 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कुल 16599 एक्टिव केस है।

सर्वाधिक संक्रमित मामलों में देहरादून में आज सबसे ज्यादा 204 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी गढ़वाल में 28, टिहरी में 35, चमोली में 45, रुद्रप्रयाग में 84, चंपावत में 15, पिथौरागढ़ में 9, उधम सिंह नगर में 53, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 102 और बागेश्वर में 61 मामले सामने आए हैं।