नौसेना अधिकारी की पत्नी की शिकायत के बाद फर्जीवाड़ा रचने वाले प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर्स की गिरफ्तारियां
Ehradun: वादिनी श्रीमती कुसुम कपूर द्वारा थाना क्लेमनटाउन पर लिखित तहरीर दी कि सन साईन एनक्लेव सोसायटी एरिया क्लेमेन्टाउन देहरादून में वादिनी की एक सम्पति है, जिसमें निर्मित भवन को दिनांक 12/01/22 को अभियुक्त अमित यादव व उसके साथ आये अन्य व्यक्तियों के द्वारा सम्पत्ति में घुसकर उससे खुर्द-बुर्द करते हुये भवन को धवस्त कर उसमें में रखा सामान ले गये। लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 8/22 धारा 147/447/452/427/ 323/506 IPC बनाम अमित यादव आदि पंजीकृत कर विवेचना उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार से करायी जा रही है। दौराने विवेचना अभियोग में धारा 395/397/448 IPC की बढोत्तरी हुयी।
उक्त घटना की सवेंदनशीलता को देखते हुए DIG गढवाल परिक्षेत्र व SSP देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आदेशित किया गया, जिसके क्रम में साइबर सैल हरिद्वार, CIU हरिद्वार व SOG देहरादून की संयुक्त टीम को अनावरण हेतु गठित किया गया, दौराने विवेचना गठित टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में तथ्य जुटाये गये तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 05.02.2022 को अभियोग में वाछिंत अभियुक्तगण शोयब अहमद , सूरज क्षेत्री, विशाल भारद्वाज को देहरादून के पास गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो से मुकदमें से सम्बन्धित डकैती का माल घरेलु सामान LED TV व 02 गैस सिलेण्डर बरामद किये गये।
नाम पता अभियुक्त गण
1- शोएब अहमद S/0 स्व0 सलीम अहमद R/0 C-15 टर्नर रोड निकट बम्मी मन्दिर के पास थाना पटेलनगर देहरादून।
2- सूरज क्षेत्री पुत्र स्व0 मन बहादुर क्षेत्री निवासी लौहारवाला किशन नगर चौक थाना कैंट देहरादून।
3- विशाल भारद्वाज पुत्र गणेश भारद्वाज निवासी 28ए किशन नगर थाना कैंट देहरादून।
विवरण बरामदगी
01 LED TV व 02 गैस सिलेण्डर