मतदान की तिथि निकट आने के साथ-साथ कम हो रहे कोरोना के आंकड़े!!! – Bhilangana Express

मतदान की तिथि निकट आने के साथ-साथ कम हो रहे कोरोना के आंकड़े!!!

एकाएक कम होने लगे उत्तराखंड में संक्रमण के मामले

Dehradun: यह राहत की बात है कि उत्तराखंड में एकाएक जिस गति से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे उससे कहीं अधिक तेजी से इनमें उतार नजर आ रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही आश्चर्यजनक तरीके से उत्तराखंड में संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं। अब इसके पीछे क्या गणित है यह तो कह नहीं सकते लेकिन यदि वाकई वास्तविकता में ऐसा हो रहा है तो यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में मात्र 624 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मृत्यु का आंकड़ा भी उल्लेखनीय तौर पर कम हुआ है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 2 लोगों की मृत्यु हुई है जो कि पिछले आंकड़ों को देखते हुए राहत प्रदान करने वाली है। संक्रमण से रिकवर होने वालों की संख्या भी अप्रत्याशित तौर पर बड़ी है और यह संख्या पिछले 24 घंटों में 4062 के आंगन तक जा पहुंची है। आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में अब सक्रिय मामलों की संख्या 12239 रह गई है।