भाजपा की अंतर कलह से हो सकती है हरीश रावत की राह आसान
LAlkuwan: एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने नाराज पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बनाने की मुहिम में लगी है तो वही कुमाऊं क्षेत्र की स्थानीय बिन्दूखत्ता स्थित हल्दूधार निवासी भाजपा महिला नेत्री एंव बूथ अध्यक्ष नेत्री रेखा आर्य दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने संगठन को अपना इस्तीफा दे दिया है और ऐलान किया है कि वह लाल कुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान को समर्थन देंगी।
उन्होंने अपनी नाराजगी का कारण बताया कि भाजपा ने यहां कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज किया और टिकट वितरण में सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया। मतदान में अब मात्र 7 दिन रह गए हैं और इन परिस्थितियों में किसी भी पार्टी के लिए पुराने नेताओं की नाराजगी महंगी साबित हो सकती है। बता देगी लाल कुआं सीट पर कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मैदान में है जो पहले ही भाजपा को इस सीट पर कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। इन परिस्थितियों में भाजपा के लिए इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है।