Dehradun: आज राज्य में आज 271 नए मरीज मिले हैं जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं आज विभिन्न अस्पतालों से 1422 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस तरह अब राज्य में एक्टिव केस भी सिमटकर 4043 रह गए हैं आज 4 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या इस वर्ष 246 हो गई है।
जिलेवार आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में 9 बागेश्वर में चार चमोली में 23 चंपावत में दो देहरादून में 147 हरिद्वार में 24 नैनीताल में 22 पौड़ी गढ़वाल में 13 पिथौरागढ़ में तीन रुद्रप्रयाग में 11 टिहरी गढ़वाल में तीन उधम सिंह नगर में 9 तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं इस तरह आज 271 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 89237 हो गया है।