घर पर काम करने वाले कारीगर ले उड़े ज्वेलरी

थाना प्रेमनगर पुलिस ने किए सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Dehradun: निर्माणाधीन मकान पर काम करने वाले 2 कारीगर घर की अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा और इनके पास से घर से चुराए गए जेवरात व नकदी बरामद की। इस संबंध में घर के मालिक सिद्धार्थ अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय श्री सतीश अरोड़ा निवासी A1 ब्लॉक मकान नंबर 121 जनकपुरी नई दिल्ली हाल ग्राम बिरौडि धौलास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि धौलास स्थित उनके मकान की अलमारी से अज्ञात चोर द्वारा गहने व ₹6000 रुपए चोरी कर ले गए हैं.

प्राप्त सूचना के आधार पर प्रेम नगर पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पता सुराग उठाते हुए पूछताछ के दौरान वादी के मकान में काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और इनकी निशानदेही पर पूरा माल वह नकदी बरामद कर ली गई है।

नाम पता अभियुक्त गण*


1-आसिफ खान पुत्र अयूब खान निवासी किशन नगर चौक जवाहर कॉलोनी बल्लूपुर रोड थाना कैंट देहरादून उम्र 33 वर्ष
2-नदीम पुत्र नईम निवासी ग्राम रामपुर थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

*बरामदगी माल*
03 अंगूठी (02 पीली धातु की सफेद , 01 अंगूठी सफेद धातु की नग जड़ित), 01 पीली धातु का कड़ा, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 पेंडल पीली धातु, 02 कान की बाली सफेद धातु, व ₹6000 नगद, एक मोटरसाइकिल uk07 डीक्यू 6883 टीवीएस अपाचे

*चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब ₹5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात तथा ₹6000 नगद