एसओजी के प्रयासों से नशे की बड़ी डील का भंडाफोड़ – Bhilangana Express

एसओजी के प्रयासों से नशे की बड़ी डील का भंडाफोड़

नशे के तस्करों के हौसलों को चमोली पुलिस ने किया पस्त 01 किलो 513 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

Chamoli: जनपद में मादक पदार्थों तस्करी की रोकथाम करने हेतु अभियान के तहत एसओजी चमोली पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के संभावित मार्गो एवं स्रोतों पर दबिश एवं मुखबिर मामूर किए गए पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2022 को हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका गया।
एस0ओ0जी टीम के द्वारा रोक कर नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने अपना *नाम यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली व खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली* बताया संदिग्ध पाए जाने पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से *01 किलो 513 ग्राम चरस* बरामद की गयी।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह उक्त चरस को पास के ही अलग-अलग गांवों से इकट्ठा करके चरस पीने वालों को ऊंचे दामों में बेच कर पैसे कमाने आये थे.

*बरामद माल:-* 01 किलो 513 ग्राम चरस
*मुकदमा अपराध संख्या:-* 11 /22
*धारा:-* 8/20 एनडीपीएस एक्ट
*अनुमानित मूल्य-* 2,42000/-

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-*

1- यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी उम्र-36 वर्ष निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली
2- खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी उम्र-42 वर्ष निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली

*पुलिस टीम*
1- श्री मनोज नेगी प्रभारी एस0ओ0जी
2- कां0 रविकान्त आर्या
3- कां0 यतेन्द्र
4- कां0 महेन्द्र सिंह