बीएसएफ में आईजी पद पर डेपुटेशन मिला, 5 साल रहेंगे बीएसएफ में
देहरादून। उत्त्तराखण्ड पुलिस मैं सर्वाधिक लोकप्रिय आईपीएस अधिकारियों की श्रेणी में माने जाने वाले 1997 आईपीएस बैच के अधिकारी ADG इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल को बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स BSF में महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं। वे BSF में डेपुटेशन पर 5 साल रहेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
संजय गुंज्याल देहरादून के SSP रह चुके हैं इसके अलावा पर हरिद्वार पौड़ी में खासे लोकप्रिय रहे हैं। एसडीआरएफ प्रभारी रहने के दौरान विभिन्न आपदाओं में जिस प्रकार वे खुद लोगों की मदद करने उतरे थे उससे मैं उत्तराखंड के एक नायक बनकर उभरे थे। हाल ही में संजय कुमार गुंज्याल को ADG पद पर प्रोन्नत किया गया है वर्तमान में वे एडीजी इंटेलिजेंस का कार्यभार देख रहे हैं।