कार से बांध कर ले गए चोरी की “कार”, अपनी कार भी गई हाथ से

मारुति-800 कार चोरी करने वाले दो शातिर चोर मय घटना में प्रयुक्त एसेंट कार के गिरफ्तार, चोरी की गई मारुति-800 कार बरामद

Dehradun: एक कार को चोरी करने के लिए चोरों ने दूसरी कार का प्रयोग किया। चोर कार को बांधने के बाद दूसरी कार से खींच कर ले गए.

इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में वादी राहुल काला पुत्र धर्मेंद्र कला निवासी गली नंबर 9 हनुमंत पुरम गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 17 फरवरी 2022 को उनकी कार मारुति 800 रजिस्ट्रेशन नंबर UP07E3332 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई|

कार की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

दिनांक 18 फरवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की घटना में प्रयुक्त एसेंट कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Z5499 के साथ गिरफ्तार किया गया| दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई मारुति 800 कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP07E3332 को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास जंगल में झाड़ियों से बरामद किया गया|*

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष
2- प्रशांत पुत्र रमेश कुमार निवासी जरोदा थाना बुदारी दिल्ली 84
हाल निवासी- आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी*-
1-चोरी की गई मारुति-800 कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP07E3332
2- घटना में प्रयुक्त एसेंट कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Z5499

*पूछताछ विवरण*
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि पैसे कमाने के चक्कर में हम दोनों के द्वारा कार चोरी कर कबाड़ी को बेच देने का प्लान बनाया गया.

दिनांक 17 फरवरी को हम दोनों ओमकार की एसेंट कार से गंगानगर पहुंचे तथा मारुति 800 कार को अपनी एसेंट कार के पीछे रस्सी से बांधकर खींच कर ले जाकर भानियावाला तिराहे के पास दिलशाद कबाड़ी के पास ले गए तथा उसे बताया कि यह कार हमारी है जिसे हम कबाड़ में बेचना चाहते हैं परंतु दिलशाद कबाड़ी ने कार खरीदने से मना कर दिया जिसके बाद हम दोनों उक्त कार को वापस गोल चक्कर आईडीपीएल के पास लाकर झाड़ियों में छुपा दिया हमने प्लान बनाया कि एक-दो दिन में इस कार को किसी अन्य कबाड़ी को बेच देंगे परंतु आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया.

kuponbet
Kuponbet
betpark
betpark
vaycasino
betnano
maksibet
maksibet
betnano
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
holiganbet
betgaranti
kolaybet
betnano
betnano
betnano
vaycasino
Betpark
vaycasino
elitbahis
betpas
betgaranti
kolaybet
restbet
betnano
casibom