उजागर हुआ महिला संचालित गिरोह का बड़ा कारनामा – Bhilangana Express

उजागर हुआ महिला संचालित गिरोह का बड़ा कारनामा

निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी

Dehradun: महिलाओं के चोर गिरोह ने नहर में लगी लोहे की शटरिंग चोरी कर ली। पुलिस ने गिरोह की 6 महिलाओं को उनकी एक पुरुष साथी के साथ गिरफ्तार करते हुए माल बरामद कर लिया है।

इस संबंध में अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी कि गणपति गार्डन के सामने मेरा नहर बनाने का काम चल रहा था जिसमें मेरी लोहे की शटरिंग लगी थी दिनांक 17/2/2022 को अज्ञात चोरों द्वारा मेरी निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली थाना हाजा पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम गठित की गई गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि केशव पुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं द्वारा चोरी की उस घटना को अंजाम दिया गया है तथा साहिल नाम का व्यक्ति उनके साथ शामिल है जो चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ जाने जाने की फिराक में है

पुलिस द्वारा माधुरी छेत्र में चेकिंग शुरू की गई तथा तुरंत कार्रवाई करते माजरी तिराहा से 7 चोरों (1 पुरुष 6 महिला) को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गई शटरिंग सहित गिरफ्तार किया गया.

नाम पता अभियुक्तगण

*1 साहिल पुत्र हनीफ निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*2 इंदु वाइफ ऑफ शिव चंद साहनी केशवपुरी बस्ती*
*3 अनीता पत्नी किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*4 भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*5 मंजू पत्नी राकेश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*6 किसनी पत्नी रामशरण निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*7 रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*

बरामदगी विवरण

*1 लोहे की शटरिंग सात प्लेटें*
*2 एक TATA ACE (छोटा हाथी)*
*(जिसमें भरकर लोहे की शटरिंग अभियुक्तों द्वारा ले जाई जा रही थी)