Kashipur: जान देने के लिए एक अधेड़ ने कई प्रयास किए लेकिन हर बार आसपास के लोगों द्वारा उसे बचा लिया गया लेकिन आखिरकार उसका अंत समय आ ही गया और इस अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि कई बार इस व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर लोगों द्वारा बचाया गया था लेकिन आज वह किसी तरह खुद को लोगों की नजरों से बचाते हुए चलती ट्रेन के आगे कूद गया।
मामला काशीपुर का है जहां आज सुबह रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि या अधेड़ व्यक्ति अपनी बीमारी से परेशान था जिसके बारे में उसने पूर्व में उन लोगों को बताया था जिन्होंने उसे कई बार आज हत्या करने से बचाया।
बताया जा रहा है कि आज भी यह व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से चीमा चौराहा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। इसी दौरान रामनगर से मुरादाबाद जा रही ट्रेन जब यहाँ चीमा चौराहे रेलवे क्रासिंग से पहले इन्द्रा कालोनी के पास पहुंची तो यह व्यक्ति लोगों के देखते ही देखते ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके।