इस वरिष्ठ नेता ने भी माना हरीश रावत है उत्तराखंड के लिए सबसे जरूरी – Bhilangana Express

इस वरिष्ठ नेता ने भी माना हरीश रावत है उत्तराखंड के लिए सबसे जरूरी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा

Haldwani: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 10 मार्च को उत्तराखंड के नए नेतृत्व का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन अभी तय नहीं है कि दोनों में से कौन स्पष्ट तौर पर जीत की स्थिति में है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस की पहली पसंद बने हुए हैं और वह खुद भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं हालांकि इसका फैसला हाईकमान से ही होने का बयान भी उनके द्वारा बाद में जारी किया गया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी 45 से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए हरीश रावत को उत्तराखंड के लिए बेहद जरूरी बताया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तराखंड की जनता भाजपा को नकार चुकी है और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत वर्तमान दौर में उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है और वह खुद भी चाहते हैं कि हरीश रावत मुख्यमंत्री बने लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान का ही सबके लिए मान्य होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही अंतिम फैसला लेंगे लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वह मानते हैं कि उत्तराखंड को हरीश रावत की जरूरत है।