उत्तराखंड में अभी दिन और बारिश के आसार – Bhilangana Express

उत्तराखंड में अभी दिन और बारिश के आसार

उंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी, गेंहू व धान के लिए फायदेमंद बारिश
DEHRADUN/CHAMOLI: उत्तराखंड मंे एकाएक मौसम ने फिर से करवट ले ली है, जिसके तहत कल रात से ही राज्य के विभिन्न जनपदों मंे बरसात हो रही हैं। देहरादून में भी बारिश हो रही है जबकि दिन के समय हल्की धूप निकली है, हालांकि बादल छाए हुए हैं। उधर इस बारिश से गेंहू बोने वाले किसान खुश हैं और इस बारिश को फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा हैं

कल रात से हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री और इसके आसपास की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है जिससे ठंड भी बढ गयी है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी तीन दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पहाड़ांे की रानी मसूरी मे भी बारिश हो रही है जबकि चमोली में भी बारिश हो रही है। बद्रीकेदार में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ मे भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। उत्त्राखंड के उंचे पहाड़ी क्षेत्र बर्फबारी से आच्छादित हैं और अभी भी बर्फबारी हो रही है

एक तरफ जहां आम लोग बारिश एवं तापमान गिरने से परेशान हैं तो वहीं किसानांे को जरूर इस बारिश से बहुत आशा है। ग्रामीण धान की बुआई की तैयारी कर रहे हैं और बारिश के कारण जमीन भी नरम हो गयी है। गेहूं की फसल के लिए भी बरसात को फायदेमंद माना जा रहा है।