तैयार रहें कल से फिर होगी रिमझिम बारिश – Bhilangana Express

तैयार रहें कल से फिर होगी रिमझिम बारिश

पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान

Dehradun: मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है। उम्मीद है कि कल से मौसम करवट बदलेगा और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी। इससे पूर्व शुक्रवार एवं शनिवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हुई थी जिस कारण पूरे प्रदेश में एक बार फिर सुबह शाम तापमान में गिरावट देखी गई।

संभावना व्यक्त की गई है कि आज रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इसे अगले कुछ और दिन तो ठंड का एहसास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिथौरागढ़ चमोली एवं उत्तरकाशी में बरसात हो सकती है तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

उधर मैदानी क्षेत्रों में अब धूप निकलने के साथ ही गर्मी का असर भी दिखने लगा है हालांकि शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से जरूर माहौल में थोड़ा ठंडापन नजर आने लगा है। यदि 1 मार्च से पुनः उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होती है तो कुछ और दिनों के लिए प्रदेश के लोगों को सुबह शाम ठंड का एहसास होता रहेगा।