सिरफिरे ने डी फार्मा छात्रा की गोली मार कर हत्या की

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है मामला, छात्रा को जबरन बाइक में खींचने का किया प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली

Dehradun: देहरादून में आज दिनदहाड़े एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है।

घटना सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज डांडा खुदानेवाला में घटित हुई । मृतक छात्रा इसी कॉलेज में डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गोली लगने के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी कृष्णा नगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा।

वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और अब सीसीटीवी की फुटेज को जुटाकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

kuponbet
Kuponbet
betpark
betpark
vaycasino