चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर शोरूम को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dehradun: थाना डोईवाला पर दिनांक 01/02/2022 को डॉ0 सुनील कुमार वर्मा निवासी A-2 गली न0 4 शास्त्री नगर हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 01.02.2022 को खुद व खुद की पत्नी किरन वर्मा अमावस्या के अवसर पर मत्था टेकने हेतु नून्नावाला गुरुद्वारा आने तथा लंगर हॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की पत्नी किरन वर्मा उपरोक्त के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई,मुखविरों को मामूर किया गया मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिन लोगों ने नुन्नाटवाला गुरुद्वारा में मंगलसूत्र चोरी किया है वह दोबारा से क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अभि0गणो को दिनांक 3/3/022 को कालू सिद्द मन्दिर के पास थाना डोईवाला मुकदमा उपरोक्त से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ
पूछताछ विवरण* पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे गुरुद्वारा, मंदिर आदि में महिलाएं सोने के जेवर पहनकर आती है तो हम दो तीन महिलाएं उसके पीछे लग जाती हैं और मौका देख कर सामान चुरा लेते हैं और अपने साथी को पीछे पकड़ा देते हैं और वह बाहर निकल जाती है हम अपने साथी के साथ गाड़ी बुक करके इसी तरह चलते हैं और उसे भी हिस्सा देते हैं और बाद में हम अपने साथी के साथ वहां से निकल जाते हैं
गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण
01- अभि0 (पुरुष) महेन्द्र सिंह पुत्र कलीराम निवासी पूरबीया कालोनी कल्याण थाना बक्सीवाला जिला पटियाला पंजाब
(02) म0अभि0 श्रीमती सरजीतो पत्नी स्व0 श्री जोता निवासी टोडरपुर थाना टोडरपुर जिला पटियाला पंजाब
(03) म0अभि0 श्रीमति विघा देवी पत्नी स्व0 श्री बलकार सिंह निवासी हीरामहर बहेडी छन्ना थाना नास्बा जिला पटियाला पंजाब
(04) म0अभि0 श्रीमती जगिन्दर कौर पत्नी स्व0 लाल सिंह निवासी समुन्दरगढ छन्ना थाना पुआनगढ जिला संगरुर पंजाब
*बरामदगी विवरण*
*01- मंगलसूत्र कीमत लगभग* *₹200000*
*02-वाहन संख्या PB13AR-7261 स्विफ्ट*VDI रंग सफेद*
*03-एक मोबाईल फोन की पैड रंग कालाLAWA कम्पनी*
*04-एक पर्स जिसके अन्दर एक आधार कार्ड एक एटीम SBI व 2460/- रुपये