महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस ने दिए 15 लाख के मोबाइल – Bhilangana Express

महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस ने दिए 15 लाख के मोबाइल

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस लेकर आयी महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान, लौटाएं 15 लाख कीमत के खोये हुये मोबाईल।

Dehradun: Ssp NANINTAL PANKAJ BHATT द्वारा जनता के गुम हुये मोबाइलों की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मोबाइल फोनों की बरामदगी किए जाने के लिए आदेशित किया गया।

निरीक्षक उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप) के नेतृत्व में मोबाइल एप्प हल्द्वानी में नियुक्त आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश सिंह , महिला आरक्षी पिकीं जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह फरवरी 2022 तक खोये हुये मोबाइलों की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को सर्विलांस में लागये जाने के हेतु श्री नन्दन सिंह रावत एस0ओ0जी0 प्रभारी को अवगत कराकर छानबीन शुरू की गयी। जिस पर उक्त मोबाइलो को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर *लोकेशन ज्ञात कर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान से कुल 137 मोबाइल फोन*, मोबाइल एप टीम द्वारा रिकवर किये गये ।

विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 1509000/-है।

*कुल मोबाइल 137 cost 1509000/-