जिसे समझ रहे थे राजमिस्त्री वह निकला स्मैक का तस्कर – Bhilangana Express

जिसे समझ रहे थे राजमिस्त्री वह निकला स्मैक का तस्कर

एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस तथा ने 04 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Almoda: स्मैक तस्करी की सूचना पर आज एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने दरबारी नगर कालोनी एनटीडी वन विभाग के पुराने भवन के पीछे एक युवक के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैक किये जाने पर उसके कब्जे से *स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद कर युवक को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-21/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि *युवक राज मिस्त्री का काम करता है तथा हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। *अधिक लाभ हेतु अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था।

पूछताछ पर बताया कि वह पूर्व में जनपद नैनीताल में भी स्मैक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर *जनपद में स्मेक बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फॅसने से बचाया जा सके।

*अभियुक्त-*
*मो0 सलीम उम्र- 26 वर्ष* पुत्र मो0 सामी निवासी- इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद के पास वनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
*बरामदगी-*
*43.70 ग्राम स्मैक* एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू
*कीमत- 4 लाख 37 हजार*
*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 बृजमोहन भट्ट कोतवाली अल्मोड़ा
2- का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
3- का0 दीपक खनका