Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की बाजी भारतीय जनता पार्टी के हाथ लगी है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं हो पाया है। हालांकि बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के साथ ही अब यह उम्मीद बलवती हो गई है कि अति शीघ्र उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी जाएगी।
सरकार के गठन में एक कदम आगे बढ़ते हुए वरिष्ठ विधायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पूर्व मंत्री वंशीधर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है अब अगली कड़ी में प्रोटेम स्पीकर सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे जिससे वह सदन का हिस्सा बन सकें।
मुख्यमंत्रियों की दौड़ में बंशीधर भगत को भी एक दावेदार माना जाता रहा है लेकिन अब प्रोटेम स्पीकर नियुक्त होने से बंशीधर भगत CM की दौड़ से बाहर हो गए हैं