मुख्यमंत्री को लेकर गोव में भी संशय बरकरार
गोवा में भाजपा कल राज्यपाल के आगे सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। वहीं शपथ ग्रहण समारोह 21 से 25 मार्च तक होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
गोवा में भाजपा कुल 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर चुकी है और अब सरकार बनाने जा रही है। भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ;एमजीपीद्ध के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। उत्तराखंड की ही तरह भाजपा ने अभी तक बहुमत हासिल होने के बाद भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है और न ही मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की है।
नई सरकार के शपथ ग्रहण की सही तारीख की घोषणा पार्टी पर्यवेक्षकों के यहां पहुंचने और गोवा में भाजपा की विधायक इकाई की बैठक के बाद की जाएगी।