कल भी करना पड़ सकता है जाम का सामना, ट्रैफिक प्लान देख कर निकले – Bhilangana Express

कल भी करना पड़ सकता है जाम का सामना, ट्रैफिक प्लान देख कर निकले

Dehradun: झंडा साहिब मेले के अंतर्गत कल नगर परिक्रमा का आयोजन होना है जिसे देखते हुए नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा रूट प्लान जारी किया गया है इसे देखकर ही कल घर से निश्चित मार्गों पर व्यवस्था बना कर निकले।

*दिनांक 24.03.2022 को श्री झण्डा जी मेला 2022 की नगर परिक्रमा हेतु रुट एवम डाइवर्जन प्लान-*

रैली दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- sgrr बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- रेलवे स्टेशन –वाम्बे बाग- समाधी स्थल तक ।

*नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-*

1. नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने से पूर्व बल्लीवाला चौक से कांवली रोड़ की ओर आने वाले यातायात को बल्लुपुर / जी.एम.एस. रोड़ की ओर डायवर्ट रहेगा एवम सहारनपुर चौक से कोई भी वाहन बल्लीवाला की ओर नहीं भेजा जाएगा ।
2. नगर परिक्रमा विंदाल पहुंचने पर बल्लूपुर / किशन नगर /बिंदाल से घंटाघर जाने वाले वाहनों को कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
3. नगर परिक्रमा घंटाघर से पल्टन बाजार प्रवेश करने पर बल्लूपुर/विंदाल / किसन नगर से ट्रैफिक को सामान्य किया जाएगा ।
4. नगर परिक्रमा दर्शनी गेट पहुँचने पर निरंजनपुर मंडी / लालपुल/ मातावाला बाग से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को कारगी चौक / जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
5. नगर परिक्रमा समाधि स्थल पर पहुंचने पर समस्त यातायात को सामान्य किया जाएगा ।

* झंडा साहिब के चारों ओर जीरो जोन रहेगा*

 *भंडारी चौक से कोई भी वाहन झंडा साहिब की ओर नहीं जायेगा*-

*——पार्किंग व्यवस्था ——*

झंडा साहिब में आने वाले आगन्तुक निर्धारित पार्किग स्थल में अपने वाहनों को पार्क करेंगे –

1. *भंडारी बाग*
2. *हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज*
3. *लक्ष्मण विद्यालय भंडारी बाग*

*डाइवर्जन प्वाइंट*
1. विन्दाल तिराहा
2. बल्लूपुर
3. निरंजनपुर मंडी
4. लालपुल
5. बल्लीवाला चौक
6. सहारनपुर चौक
7. किशन नगर चौक
8. मातावाल बाग

*अतः श्रृधालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ।*