प्रधान मंत्री शामिल होंगे कार्यक्रम में, परेड मैदान के आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध
Dehradun: पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बाद पुष्कर सिंह धामी ही ऐसे अकेले उत्तराखंड के सीएम होंगे जो दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। आज बुधवार को बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे ।
कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री धामी के अलावा कुछ कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
परेड मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
परेड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आरंभ होगा पीएम मोदी 2.10 बजे परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जबकि शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा ।