शराब पीकर कर रहे थे ड्यूटी, कर दिया निलंबित
DEHRADUN; अभी उत्तराखंड रोडवेज की बस से दुघमंुहे बच्चे की मां को ग्याहर घंटे तक खड़े खड़े सफर कराने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पर्वतीय डिपो से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार दो कर्मचारी ड्यूटी में शराब पिए हुए पाए गए जिसकी शिकायत मिलने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
मिलीी जानकारी के अनुसार रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने शराब के नशे में ड्यूटी करने और काम में लापरवाही करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें एक वरिष्ठ लिपिक और एक कंडक्टर के नाम शामिल हैं। पर्वतीय डिपो के वरिष्ठ लिपिक पर 23 मार्च को समयपाल का कार्य करते हुए कुछ वाहनों की ड्यूटी स्लिप न बनवाने और समय से पहले सभी वाहनों की आउटसैडिंग कराए बिना ही चले जाने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी को पहले भी चेतावनी दी गयी थी लेकिन इसके बावजूद वे शराब पीकर ड्यूटी करते हुए पाए गए। इसी प्रकार ऋषिकेश डिपो के कंडक्टर ने नशे में रात को साढ़े नौ बजे कार्यशाला के गेट पर खड़े होकर वाहन रोक दिए। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बागेश्वर व अन्य रूटों की बसों को मसूरी बस स्टैंड जाने से रोका। दोनो ही कर्मचारियांे को निलंबित कर दिया गया है।
मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता के अनुसार कार्य के दौरान अनुशासनहीनत शराब एवं कार्य में लापरवाही बरनते वाले कर्मचारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।