डांटने से नाराज होकर यमुनानगर हरियाणा से गुमशुदा होकर ऋषिकेश पहुंची 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को ऋषिकेश पुलिस द्वारा बरामद कर परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया
Dehradun: दिनांक 28 मार्च 2022 की रात्रि बस अड्डा ऋषिकेश के पास संदिग्ध/लावारिस अवस्था में एक नाबालिग लड़की घूमती पाई गई| जिस से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ उक्त नाबालिक लड़की निवासी धर्मपुरा कॉलोनी थाना फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा उम्र 13 वर्ष अपने परिजनों से नाराज होकर घर से भागकर बस में बैठकर भटककर ऋषिकेश पहुंची है|
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उक्त नाबालिक लड़की को कोतवाली ऋषिकेश लाकर थाना फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा पुलिस से संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ की थाना फर्कपुर यमुनानगर में उक्त नाबालिक लड़की की गुमशुदगी दर्ज है जोकि अपने पिता के द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने को लेकर धमकाने से नाराज होकर अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई है| जिसके पश्चात उसके परिजनों से संपर्क किया गया|
आज दिनांक 29 मार्च 2022 को थाना फर्कपुर यमुनानगर पुलिस एवं उक्त नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली हाजा पर उपस्थित आए जिसके पश्चात एक नाबालिक लड़की को उसके परिजनों एवं यमुनानगर पुलिस के सुपुर्द किया गया| उक्त नाबालिक लड़की के परिजनों के द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया|