ऋषिकेश पुलिस के द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश से अपहत नाबालिक लड़की को एटा उत्तर प्रदेश से किया गया बरामद
Rishikesh: दिनांक 27 मार्च 2022 को वादिनी पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष दिनांक 26 मार्च 2022 को घर से समय 9:30 बजे सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी जो कि अभी तक घर नहीं पहुंची है हमने आसपास में रिश्तेदारी में काफी तलाश करने की कोशिश की परंतु कोई पता नहीं चल पाया है
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिक लड़की की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई| जिसके पश्चात दिनांक 29 मार्च 2022 को नाबालिक लड़की को जेतपुरा जनपद एटा उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया|
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की उक्त नाबालिक लड़की को प्रवेश पाल पुत्र अज्ञात निवासी एटा उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था तथा एटा पहुंचकर प्रवेश पाल के द्वारा उक्त नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक दुष्कर्म भी किया गया| जिसके पश्चात अभियोग उपरोक्त में धारा- 363 366 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई| अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास तथा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है|