उत्तराखंड विधान सभा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित – Bhilangana Express

उत्तराखंड विधान सभा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर बनने का गौरव एक सुखद अनुभूति: रितु खंडूरी

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सत्र स्थगन की घोषणा करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही के शान्ति एवम सुचारू पूर्वक सहयोग के लिए विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया है|

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया| दो दिवसीय सत्र की कार्रवाई 7 घंटे 23 मिनट तक चली|
उन्होंने कहा कि राज्य की पहली विधानसभा अध्यक्ष बनने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ है एवं सर्वोच्च पीठ के रूप में अपने संवैधानिक कर्तव्य का सम्यक निर्वहन करते हुए लोकतांत्रिक प्रथाओं एवं परंपराओं को मजबूत करने की दिशा में अभी कदम बढ़ाया है| उन्होनें कहा कि संवाद सहयोग, सौहार्द व सर्वपक्ष समाधान के साथ सदन का कुशल संचालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगी|

विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पहली बार सदन के संचालन पर कहा कि सदन की पीठ पर बैठकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही थी साथ ही चुनौती भी थी, परंतु जिस प्रकार से दो दिवसीय सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण एवं उस पर चर्चा, लेखानुदान के पारण व विधायी कार्यों के दौरान सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने शांतिपूर्वक अपनी बात सदन में रखी एवं सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सदन संचालित हुआ उसके लिए मैं सभी सदन के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करती हूं|