एक पुड़िया नशे के लिए कर दिया यह बड़ा कारनामा – Bhilangana Express

एक पुड़िया नशे के लिए कर दिया यह बड़ा कारनामा

घर के बाहर से स्कूटी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी बरामद

Dehradun: नशे की लत ने एक युवक को अपराधी बना दिया और वह अपनी लत को पूरी करने के लिए वाहन चुराने जैसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे बैठा। इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी निवासी कुँए वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी स्कूटी माएस्ट्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 को उनके घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई|

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के द्वारा चोरी की गई स्कूटी की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए आज दिनांक 4 अप्रैल 022 को मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास से एक अभियुक्त अमित पुत्र महिपाल निवासी कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9680 के साथ गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे पास कोई कामकाज नहीं है मैं नशा करने का आदी हूं तथा अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए मैंने स्कूटी चोरी करने का प्लान बनाया| 2 अप्रैल को मैंने स्कूटी चोरी कर जंगलात बैरियर के पास जंगल में छिपा दी थी जिसको आज मैं बेचने के लिए वहां से उठाकर बस अड्डे की ओर जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया|

चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है| अभी तक के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

*