लाखों हड़प कर देहरादून में छिपा ठग गिरफ्तार – Bhilangana Express

लाखों हड़प कर देहरादून में छिपा ठग गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़प लिए 11 लाख रुपए
पुलिस ने किया धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार

Uttarkashi: अब पहाड़ों में भी जमीनों की खरीद-फरोख्त को लेकर फर्जी वालों के मामले सामने आने लगे हैं। जनपद उत्तरकाशी में ऐसे ही एक मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति से 11 लाख से अधिक की रकम हड़प ली गई है।
इस संबंध में
दिनांक 20.12.2021 को वादी प्रमोद सिंह पुत्र श्री अमर सिंह निवासी ग्राम कल्याणी तहसील डुण्डा उत्तरकाशी* द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गणेश प्रसाद निवासी ग्राम पैणी भवान पट्टी धनारी उत्तरकाशी व आनन्द सिंह राणा निवासी अज्ञात के द्वारा मुझे जमीन बेचने के नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझसे 11 लाख 22 हजार रुपये हड़प लिए गये हैं, पैंसे वापस मांगने पर मेरे साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 420/406/467/471/120(B)/504/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया,कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 एवं मामले की जांच कर रहे उ0नि0 सतवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गणेश प्रसाद को कल दिनांक 05.04.2022 देहरादून से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 सतवीर सिंह-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
2-कानि0 नरेन्द्र पुरी-एसओजी उत्तरकाशी।
3-कानि0 दीपक चौधरी-एसओजी उत्तरकाशी।