क्या तीसरा विकल्प बन पाएगी उत्तराखंड जनता पार्टी? – Bhilangana Express

क्या तीसरा विकल्प बन पाएगी उत्तराखंड जनता पार्टी?

फिर सक्रिय हुई उत्तराखंड जनता पार्टी
Dehradun: खानपुर विधायक उमेश जी कुमार ने आज क्षेत्रीय पार्टी “उत्तराखंड जनता पार्टी” की घोषणा की है। उन्होंने आज इसकी विधिवत घोषणा करते हुए कहां की पार्टी में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो प्रदेश के विकास एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आगे बढ़ने को तैयार है। अभी पार्टी की कार्यकारिणी नहीं बनाई गई है और आज की घोषणा के बाद इस संबंध में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और
वही देखना यह है कि क्या खानपुर विधायक उमेश जी कुमार इस पार्टी को उत्तराखंड के राजनीतिक चक्रचाल में एक मजबूत विकल्प के तौर पर खड़ा कर सकेंगेसकेंगे? वह भी उन परिस्थितियों में जब यहां पहले से ही उत्तराखंड क्रांति दल एक लंबे समय से सक्रिय है, वर्तमान चुनावों में यूकेडी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई और हो सकता है कि तीसरे विकल्प के तौर पर उत्तराखंड जनता पार्टी शायद जनता के बीच अपनी पैठ बना सके।