नहीं मिला 11 जिलों में एक भी संक्रमित व्यक्ति

Dehradun: कोरोना की चौथी लहर के बीच राहत की बात यह है कि उत्तराखंड के 11 जिलों में कोरोनावायरस मामला नहीं मिला है जबकि पिछले चौबीस घंटों में मात्र दो नए संक्रमित मिले हैं जो कि देहरादून एवं नैनीताल में दर्ज किए गए हैं। शेष 11 जनपदों में शून्य का आंकड़ा स्वास्थ्य बुलेटिन में दर्शाया गया है। वहीं उत्तराखंड में अब सक्रिय मामलों की संख्या कम होते हुए मात्र 32 रह गई है। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश से कहीं भी संक्रमण से किसी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना दर्ज नहीं की गई है।

आज उत्तराखंड में कोरोना के (02) मामले सामने आये।
देहरादून01
हरिद्वार00
पौड़ी00
उतरकाशी0
टिहरी00
बागेश्वर00
नैनीताल01
अलमोड़ा00
पिथौरागढ़00
उधमसिंह नगर00
रुद्रप्रयाग00
चंपावत00
चमोली00