उत्तराखंड एसटीएफ का एक और खुलासा, पैंगोलिन शल्क बरामद

उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) द्वारा बरामदगी पेंगोलिन शल्क वजन 03 किलो 100 ग्राम, 02 गिरफ्तार

Dehradun/USNAGAR: उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करों कि गिरफ्तारी व धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग के द्वारा टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा कल दिनांक 21.04.2022 को वन विभाग खटीमा के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर कुमराह मार्ग खटीमा क्षेत्र से दो वन्य जीव तस्करों तोले सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी ग्राम घुसरी, डोहरा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 39 वर्ष व अरून कुमार पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम मटीहा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम पेंगोलिन शल्क व एक मोटर साईकिल बरामद की गई।

पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह पेंगोलिन शल्क करीब एक वर्ष पुराने है तथा इस पेंगालिन को खटीमा के जंगल में मारा गया था। चूंकि पेंगोलिन शैड्यूल एक श्रेणी का जानवर है। इसलिए अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त मामले में आरक्षी महेन्द्र गिरी व आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया गया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से सूचना मिल रही थी। जिस पर हमारी एक टीम लगातार काम कर रही थी, आज टीम द्वारा शातिर वन्य जीव तस्कर तोले सिंह व अरून कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। जिन पर आगे कार्यवाही की जायेगी।

एसटीएफ द्वारा कुमाऊँ में अलग-अलग मामलों में 03 पेंगोलिन व 1 किलो 600 ग्राम पेंगोलिन शल्क बरामद की गयी थी। एसएसपी एसटीएफ श्री अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। आगे भी एसटीएफ वन्यजीव तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करती रहेगी।

एसटीएफ टीम
1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
2. का0 महेन्द्र गिरी
3. का0 किशोर कुमार
4. का0 सुरेन्द्र कनवाल
वन विभाग खटीमा रेन्ज टीम
1.श्री राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा रेंज
2. वन दरोगा श्री सन्तोष सिंह भण्डारी, खटीमा रेंज
3. वन दरोगा श्री धन सिंह अधिकारी, खटीमा रेंज
4. वन आरक्षी श्री सतपाल सिंह, खटीमा रेंज
5. वन आरक्षी शनि कुमार, खटीमा रेंज

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano