3 घंटे में चकनाचूर हो गई लुटेरों की खुशियां

मात्र 3 घंटे के अंदर पर्स व पैसे छीनकर भागने वाले दो अभियुक्त मय स्कूटी सहित गिरफ्तार

DEHRADUN: कल दिनांक 24अप्रैल 2022 को वादी द्वारा चौकी धारा थाना कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर बाबत तीन अभियुक्त जिनके द्वारा वादी को रोककर वादी से पर्स व पैसे छीन कर स्कूटी संख्या uk07DQ 4976 से भाग जाना जिसके संबंध में चौकी धारा थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 208/2022 धारा 341/ 392 आईपीसी पंजीकृत कर सिटी कंट्रोल रूम देहरादून को अवगत कराया.

सिटी कंट्रोल देहरादून द्वारा सभी थाना चौकियों में चेकिंग कराई जाने हेतु आदेश किया गया तो चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर व चौकी बाजार थाना पटेल नगर की चीता 60 द्वारा लाल पुल के पास तीनों अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को स्कूटी सहित पकड़ लिया जिनमें से एक अभियुक्त भाग गया तथा पकड़े दोनों अभियुक्तों को स्कूटी सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली नगर लेकर आए जिनको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

*नाम पता अभियुक्त*-
1- पंकज पुत्र सोमपाल निवासी 114 ओल्ड डालनवाला बाल्मीकि बस्ती थाना डालनवाला जिला देहरादून उम्र 25 वर्ष

2 अश्वनी पुत्र रतन सिंह निवासी 114 ओल्ड डालनवाला बाल्मीकि बस्ती थाना डालनवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*-
1- वादी का एक पर्स आधार कार्ड वह वादी के छीने हुए ₹2000 रुपए
घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK 07DQ 4976