सावधान! फिर खतरे की ओर बढ़ रहा उत्तराखंड – Bhilangana Express

सावधान! फिर खतरे की ओर बढ़ रहा उत्तराखंड

देहरादून में मिल रहे सर्वाधिक मामले, जिलाधिकारी ने खास निर्देश दिए
Dehradun: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद कई नए प्रतिबंध जनपदों में एक बार फिर लगाए जा रहे हैं जिसके तहत राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी द्वारा मास्क ना लगाए जाने एवं इधर-उधर ठोकने पर ₹500 से ₹1000 तक के जुर्माने के आदेश दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से देहरादून एवं हरिद्वार में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं और पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा 24 तक जा पहुंचा.
हाल ही के दिनों में जहां उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 30 से भी नीचे दर्ज की गई थी वही अब यह आंकड़ा 80 तक जा पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या में नियंत्रण है और आज की रिपोर्ट में भी पूरे उत्तराखंड से मृत्यु का कोई आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है।

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर

1- देहरादून-18
2ः- हरिद्वार-00
3:- पौड़ी-01
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-03
8:- चमोली-02
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-00
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-00