एसटीएफ ने धर दबोचा एक और दुर्दांत बदमाश – Bhilangana Express

एसटीएफ ने धर दबोचा एक और दुर्दांत बदमाश

थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार के 25000/रूपये के इनामी को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ईनामी बदमाश थाना गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट में साथ ही मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ में था वांछित

पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसमे 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़,2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती,मोदीनगर से वर्ष 2004 मे गैंगस्टर एक्ट भी लगा था

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने से पहले एस.टी.एफ. उत्तराखंड ने किया विफल

Dehradun: राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा इनामी अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे आज दिनाँक 04/05/22 को एसटीएफ की टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार के डकैती के मुकदमें में वांछित अपराधी अजय उर्फ गुडडू पु्त्र चन्द्रपाल निवासी हीमपुरदीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया, जिस पर 25000/रु का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी में आरक्षी रियाज अख्तर व सर्विलांस में उ0नि0 बी.बी.गुररानी की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया कि 24 घण्टे के अन्दर उत्तराखण्ड एसटीएफ की ईनामी अपराधियों के विरुद्ध की गयी दूसरी बड़ी कार्यवाही है जिसमें एसटीएफ द्वारा कल शाम थाना किच्छा 10000/रु. के ईनामी मोनू खाँ को बदाँयू से तथा आज 25000/रु. के ईनामी अजय उर्फ गुडडू को गिरफ्तार किया है।

हाल ही में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 25 हजार व उससे अधिक ईनामी राशि के बदमाशों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गयी थी। पकड़े गये ईनामी अपराधी के द्वारा वर्ष 2021 के माह में गंगनहर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात की गयी थी तभी से यह फरार चल रहा था।

अभियुक्त का विवरण
1-अजय उर्फ गुडडू पुत्र चन्द्रपाल निवासी चौकपुरी रेलवे रोड थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण
1. एक मोटरसाइकिल
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.एफ आई आर नंबर 147/96 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर