ऑल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
RISHIKESH: चार धाम यात्रा की शुरुआत के बाद एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां बदरीनाथ हाईवे पर रविवार प्रात: एक आल्टो कार कौड़ियाला से पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम के संयुक्त रेस्क्यू अभियान के दौरान एक शव को खाई से बाहर निकाल लिया गया है जबकि चार की तलाश की जा रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की प्रातः जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से लगभग 5 किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर एक आल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना के बाद ब्यासी में तैनात एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है।
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज चौहान ने बताया कि कार में सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष मेरठ से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे। यह सभी लोग चमोली के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है।