जानिए आज का राशिफल और ग्रहों की चाल – Bhilangana Express

जानिए आज का राशिफल और ग्रहों की चाल

🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक – 10 मई 2022*
⛅ *दिन – *मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ *अयन – उत्तरायण*
⛅ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
⛅ *मास – वैशाख*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – नवमी शाम 07:24 तक तत्पश्चात तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र – मघा शाम 06:40 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग – ध्रुव रात्रि 08:22 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल – शाम 03:51 से 05:19 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:04*
⛅ *सूर्यास्त – 19:06*
⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – सीता नवमी*
💥 *विशेष – *नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷
🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*
🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*
🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *किचन में दवाईयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिल्कुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।*

📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁
हनुमानजी की पूजा अलग-अलग तरीके से की जाती है। लेकिन भक्त को तो किसी भी तरीके से कोई मतलब नहीं और भक्त लाभ की चिंता नहीं करता है। हनुमानजी का नाम ही उसके लिए मंत्र, चालीसा और पूजा है। फिर भी जो कोई भक्त यदि संकट में हो और उसे हनुमानजी को जल्दी प्रसन्न करना हो तो वह हनुमानजी की अच्छे से पूजा करके उन्हें यह चढ़ा सकते हैं।

हनुमानजी को जो सामग्रियां चढ़ाई जाती हैं, उनके 2 भाग हैं- पहली खाद्य सामग्री और दूसरी पूजा सामग्री।

खाद्य सामग्री:-

1. पान का बीड़ा
आपने सुनी होगी एक प्रचलित लोकोक्ति ‘बीड़ा उठाना’। इसका अर्थ होता है- कोई महत्वपूर्ण या जोखिमभरा काम करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेना। यदि आपके जीवन में कोई घोर संकट है या ऐसा काम है जिसे करना आपके बस का नहीं है, तो आप अपनी जिम्मेदारी हनुमानजी को सौंप दें। इसके लिए आप मंगलवार के दिन किसी मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें। रसीला बनारसी पान चढ़ाकर मांग लीजिए मनचाहा वरदान।

2. लौंग, इलायची और सुपारी
हनुमानजी को लौंग, इलायची और सुपारी भी पसंद है। शनिवार के दिन लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने से शनि का कष्ट दूर हो जाता है। कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा
3. नारियल चढ़ाएं
गरीबी से मुक्ति के लिए 1 नारियल पर सिन्दूर लगाएं और मौली यानी लाल धागा बांधें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी को चढ़ाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार को करें। यदि इसी नारियल को लाल कपड़े में राई के साथ लपेटकर घर के दरवाजे पर बांध दिया जाए, तो घर में किसी भी प्रकार की अला-बला नहीं आती है, जादू-मंतर या तंत्र का असर नहीं होता है और किसी की नजर भी नहीं लगती है।
4. गुड़-चने का प्रसाद
हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद तो अक्सर चढ़ाया ही जाता है। यह मंगल का उपाय भी है। इससे मंगल दोष मिटता है। यदि आप कुछ भी चढ़ाने की क्षमता नहीं रखते या किसी और कारण से चढ़ा नहीं पाते हैं तो सिर्फ गुड़ और चना ही चढ़ाकर हनुमानजी को प्रसन्न कर सकते हैं। हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। हालांकि आजकल गुड़ की जगह चिरौंजी ज्यादा मिलती है लेकिन चने के साथ गुड़ का ही संयोग होता है।

5. इमरती
इमरती का भोग लगाने से संकटमोचन अत्यंत प्रसन्न होते हैं। आपकी जो भी मनोकामनाएं हैं, वे पूर्ण हो जाएंगी। बस, मंगलवार के दिन हनुमानजी को इमरती चढ़ा आएं।

6. लड्‍डू
हनुमानजी को 3 तरह के लड्डू पसंद हैं- एक केसरिया बूंदी लड्‍डू, दूसरा बेसन के लड्डू और तीसरा मलाई-मिश्री के लड्‍डू। इसमें बेसन के लड्‍डू उन्हें खास पसंद हैं। लड्डू चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों को दे देते हैं मनचाहा वरदान और उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। लड्डू चढ़ाने से पापी ग्रह भी काबू में रहते हैं।

7. केसर-भात
उज्जैन में मंगलनाथ पर केसर-भात से मंगल की शांति होती है। हनुमानजी को भी केसर-भात का भोग लगाया जाता है। इससे हनुमानजी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। कोई व्यक्ति 5 मंगलवार हनुमानजी को यह नैवेद्य लगाता है, तो उसके हर तरह के संकटों का समाधान होता है।

9. रोट या रोठ
ऐसी मान्यता है कि अगर हनुमानजी को मंगलवार के दिन रोट या मीठा रोटी का भोग लगाया जाता है तो मनवांछित फल मिलता है। गेहूं के आटे में गुड़, इलायची, नारियल का बूरा, घी, दूध आदि मिलाकर रोट बनाया जाता है। कुछ जगह इसे सेंककर रोटी जैसा बनाकर भोग लगाते हैं और कुछ जगह इसे पूरियों की तरह तलकर इसका भोग लगाते हैं। यह रोट हनुमानजी को बहुत प्रिय है।

10. पंच मेवा
काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट पंचमेवा के नाम से जाने जाते हैं। इसका भी हनुमानजी को भोग लगता है।

शेष भाग कल:::::::::

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपको प्रत्येक मामले में सावधानी बरतने के लिए होगा। यदि आपने किसी मामले में आलस्य दिखाया तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में कमजोर विषयों को पकड़कर मेहनत करनी होगी तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आप आज कुछ आलस्य में रहेंगे जिसके कारण आपको अपने कुछ कामों को कल पर टालना पड सकता हैं जो आपके लिए बाद में परेशानी का कारण बनेंगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पदभार सौंपा जा सकता है जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपने किसी परिजन से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,लेकिन आपको प्रोफेशनल मामले में सावधानी बरतनी होगी नहीं तो वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी इसलिए यदि पिताजी किसी कार्य को करने के लिए मना करें,तो आपको उसे नहीं करना है,क्योंकि कभी-कभी बड़ों की बात मानना बेहतर होता है। व्यापार में यदि कोई धन संबंधित समस्या पैर पसारे हुए थी,तो वह भी आज समाप्त होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपके अन्दर सुबह से ही जोश भरा रहेगा। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी कुछ रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी के नई तकनीक को आजमाएंगे,जिससे आपको लाभ हो सकता है। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं इसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चारों ओर से खुशखबरी लेकर आएगा,क्योंकि संतान को कहीं विदेश से कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। यदि व्यवसाय में भी जोखिम उठाना पड़े,तो दिल खोलकर उठा सकते है,क्योंकि वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। यदि घर परिवार में आपके कुछ विरोधी हैं,तो वह अभी सतर्क रहेंगे,इसलिए आपको सभी कार्यों को सावधान होकर करना होगा। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे है,तो उसके चल व अचल पहलुओं को ध्यान से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने रिश्तेदारों व परिजनों से चल रहे विवाद को दूर करने में सफल रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों ने यदि दिमाग में कोई नया आईडिया आए तो उन्हें उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा तभी वह उससे लाभ कमा पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने किसी भी परिवार के सदस्यों से बहसबाजी में नहीं पड़ना है,नहीं तो आपके आपसे रिश्तों में दरार पड़ सकती है। यदि आपकी कोई वाहन संबंधित समस्या थी तो वह हल होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको पुराने समय से चली आ रही कुछ टेंशन से मुक्ति मिलेगी। यदि आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें उसमें आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। आपको बुद्धि से लिए गए निर्णयों से फायदा होगा,लेकिन आपको किसी के कहने में आकर निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद भी सुलझता दिख रहा है। आप ईमानदारी से कार्य करेंगे तो उसमें सफलता अवश्य हासिल होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी लेनदेन की समस्या को बुद्धि का प्रयोग करके ही सुलझाना बेहतर रहेगा। ऑफिस में कई काम हाथ में आने से आपकी व्याकग्रता बढ़ सकती है। यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे तो आपको इसे देने से बचना होगा,नहीं तो वह धन आपके रिश्तों को भी खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक सकती है। यदि कुछ लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग यदि मेहनत करेंगे और अपने व्यवसाय की योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे,तभी वह लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी पार्टी में शामिल होंगे जहां आपकी किसी अच्छे व रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जिससे मिलकर आपकी चिंताए समाप्त होगी। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे,जिसमें आपको पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। माताजी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपको उसका पूरा फायदा उठाना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी,जिससे आपका रुका हुआ काम भी बन सकता है। यदि आपको किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें,तभी वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपके मन की इच्छाएं पूरी होंगी,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में खूब मेहनत करनी होगी,तभी सफलता उनके हाथ लगेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर प्राप्त हो सकता है। बिजनेस में आपको काफी लाभ की उम्मीद रहेगी,लेकिन मन मुताबिक ना मिलने के कारण आपको थोड़ा परेशानी होगी। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आपके पास कई काम एक साथ हाथ आएंगे,लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा किसे पहले करूं या किसे बाद में जो जरूरी कार्य हो उसे पूरा अवश्य करें। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को अपने जूनियर्स की गलतियों को माफ करना होगा,तभी वह अपना काम समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। आप अपने किसी दोस्त के घर दावत पर जाएंगे,जिसके के लिए कोई उपहार भी लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी से चल रहे वाद विवाद को आपको समाप्त करना होगा,नहीं तो वह लंबी चल सकता हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों के दिमाग में यदि आज कुछ विचार आए तो आपको उन पर अमल करना होगा तभी उनसे लाभ कमा पाएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको बाहर लोगों के साथ टाइम बिताने से अच्छा है। आपने घर के लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे,उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हे हल करने की कोशिश करें। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको काफी संघर्ष के बाद सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन आप अपने बड़े खर्चों को लेकर परेशान होंगे,इसीलिए आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा नहीं तो अपने धन को भी समाप्त कर सकते हैं। आपकी धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।