आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी है पहले भी
Dehradun: थाना क्लेमनटाउन देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 8/22 धारा 395/397/448/ 452/447/427/323/506 भादवि में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएप से एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को उत्तरप्रदेश व नई दिल्ली रवाना किया गया । जिनके द्वारा आज दिनांक 19/05/2022 को सुरागरसी व पतारसी करते हुए 30 -30 हजार के दो वांछित/शातिर ईनामी अपराधी 1. अमित यादव पुत्र बलराम यादव 2. सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर को नोएडा एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. अमित यादव पुत्र बलराम यादव निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश।
2. सौरभ कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी डालनवाला देहरादून।