डूबते 4 लोगों के लिए संजीवनी बनी उत्तराखंड पुलिस – Bhilangana Express

डूबते 4 लोगों के लिए संजीवनी बनी उत्तराखंड पुलिस

त्रिवेणी घाट पर नहा रहे थे पर्यटक, बहने लगे गंगा में, तत्परता दिखाते हुए बचाई पुलिस ने जान

Rishikesh: आज दिनांक 22 -5-2022 को त्रिवेणी घाट पर नियुक्त जल पुलिस एवं आपदा राहत दल द्वारा अलग-अलग समय पर कुल 4 लोगों को डूबने से बचाया गया

1- दिल्ली से 16 सदस्यों का दल त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर स्नान कर रहा था दौराने स्नान करते समय तीन लोग समय 11:45 बजे गंगा में बह गए थे
एवं
2- दिल्ली से 6 सदस्यों का दल ऋषिकेश राफ्टिंग कैंपिंग करने आए थे उनमें से वह दोपहर 3:00 बजे त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आए थे स्नान के दौरान एक आदमी गंगा के तेज बहाव में बहने लगा
उक्त सभी व्यक्तियों को घाट पर तैनात आपदा राहत दल एवं जल पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बमुश्किल बचाया गया ।

1- *शिवांश गांधी पुत्र अशोक गांधी उम्र 13 वर्ष* निवासी महावीर नगर दिल्ली
2- *रौनक चोपड़ा पुत्र अनीश चोपड़ा उम्र 13 वर्ष* निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली
3- *सरिता पत्नी गोविंद उम्र 48 साल* निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली

4- *दीनदयाल पुत्र किशन देव उम्र 32 साल* निवासी 491 200 पार्ट 1

बचावकर्मी
1- *Siश्री जगत सिंह(चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट)*
2- नायक रवि बालिया
3- आरक्षी हरीश गुसाईं
4- तेज सिंह
5- विनोद सेमवाल
6- जयदीप सिंह
7- पंकज जखमोला
8- शुभाष तोमर
9- अर्जुन सिंह
10- जगमोहन सिंह