10 हजार में ईमान गंवा बैठे कानूनगो, रंगे हाथ गिरफ्तार – Bhilangana Express

10 हजार में ईमान गंवा बैठे कानूनगो, रंगे हाथ गिरफ्तार

भूमि का स्वरूप बदलने के बदले मांगी 10000 की रिश्वत

Dehradun: डोईवाला तहसील के एक राजस्व कर्मी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 2 जून को शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान देहरादून के टोल फ्री नं0 1064 पर कानूनगो श्री मोतीलाल द्वारा रिश्वत की मांग किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता कर मामला रजिस्ट्रर्ड कराया गया.
सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की गोपनीय जांच कराये जाने पर पाया कि शिकायतकर्ता की माता जी द्वारा अपने दो भूखण्डो को कृषि भूमि से अकृषक भूमि में घोषित कराने के लिए धारा 143 स्त् एक्ट के तहत दिनांक 31.10.2021 को आवेदन किया गया था, दोनो रकबो की अलग-अलग पत्रावलियो पर रिपोर्ट लगाने हेतु शिकायतकर्ता द्वारा कई बार कानूनगो श्री मोतीलाल से सम्पर्क किया गया जिस पर कानूनगो श्री मोतीलाल तहसील डोईवाला द्वारा प्रति फाईल के 5,000/-रू0 कुल 10,000/-रू0 रिश्वत की मांग की गयी थी। जॉच मे मामला सही पाये हुये ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया।

*दिनांक 08.06.2022 को आरोपी मोती लाल पुत्र स्व0 श्री शिकलचन्द निवासी न्यू शिव माकेर्ट शास्त्री नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, हाल तैनाती कानूनगो, डोईवाला जनपद देहरादून को शिकायतकर्ता से 10,000/- उत्कोच धनराशि ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्व थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशो0 अधि0 2018) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।