आखिरकार पकड़े गए देहरादून में सक्रिय शातिर वाहन चोर – Bhilangana Express

आखिरकार पकड़े गए देहरादून में सक्रिय शातिर वाहन चोर

कोतवाली कैण्ट क्षेत्र में स्कूटी चोरी तथा थाना राजपुर क्षेत्र में स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मुकदमों का खुलासा

Dehradun: राजधानी देहरादून में वाहन चोरों की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए वाहनों के पारस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और अपनी इस आदत की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाएं करते आ रहे हैं।
इस संबंध में दिनाक 3/6/22/ को वादी रतनेश सिह की तहरीर पर थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 -93/22 धारा 379 आईपीसी व दिनांक 7/6/22 को वादी कोशल कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मु0अ0सं0- 94/ 22 धारा 379 आईपीसी के अभियोग पंजीकृत किए गए।

अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई एक्टिवा की घटना के संबंध में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा घटना में संलिप्त व्यक्ति की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के अथक प्रयासों से दि0 09-06-22 की सांय को मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियो योगेश साहनी पुत्र मनमोहन साहनी निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून व अनमोल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी ईदगाह कुमार मंडी देहरादून को लीची बाग से पकड़ा.

इनके कब्जे से मु0अ0सं0-94/22 धारा-379 आईपीसी से संबंधित चोरी स्कूटी की नंबर प्लेट बरामद हुई तथा उक्त व्यक्तियो के पास एक साइकिल जो उक्त व्यक्तियों द्वारा चोरी के समय प्रयोग की गई थी भी मिली। व्यक्तियों से बरामद नंबर प्लेट के संबंध में पूछा तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया कि हमने दिनांक 1/6 /22 को यमुना कॉलोनी व दिनांक 6/6/22 को माल रोड से स्कूटी चोरी की थी उक्त स्कूटियो को हमने सलमान मैकेनिक/कबाडी को बेच दी थी सलमान की दुकान कचहरी चौराहा के पास है आप लोग हमारे साथ चलो तो हम स्कूटी बरामद करा सकते हैं।

उक्त पकडे व्यक्तियो को पुलिस पार्टी साथ लेकर सलमान मैकेनिक व कबाड़ी की दुकान पर कचहरी तिराहे पर पहुंची तो दुकान पर सलमान पुत्र जमील अंसारी निवासी नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला मिला फिर सलमान से पूछताछ की गई तो सलमान द्वारा बताया कि उक्त दोनों लड़कों ने मुझे 3 स्कूटी चोरी की मुझे बेची थी मैंने उक्त स्कूटियो को कबाड़ में काट दिया था तथा सलमान द्वारा स्कूटी के इंजन व नंबर प्लेट दिखाए तो उक्त स्कूटी की नंबर प्लेट तथा इंजन का नंबर मु0अ0स0 93/22 वह 94/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित थी तथा एक स्कूटी राजपुर क्षेत्र से चोरी होना बताया था फिर थाना राजपुर से संपर्क किया गया तो थाना राजपुर पर उक्त संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 123/22 धारा 379 भादवि से संबंधित थी उक्त स्कूटियो के इंजन तथा नंबर प्लेट व अन्य सम्मान को कब्जे पुलिस लेकर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त अनमोल तथा योगेश ने पूछने पर बताया कि वह स्मैक, गांजा, चरस आदि के नशे का आदी है।अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन तथा रात के समय स्कूटियो की रेकी करते हैं तथा रेकी करने के पश्चात अगले दिन स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं चोरी करने के बाद चोरी हुई स्कूटी को सलमान मैकेनिक कबाड़ी के पास बेच देते हैं सलमान स्कूटियो को खरीद कर कबाड़ में काट कर उनका इंजन नंबर रख लेता था । योगेश पूर्व में भी दोपहिया वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्तो पर अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*अपराध करने का तरीका*।
अभियुक्त योगेश तथा अनमोल द्वारा अपनी मोटरसाइकिल से दिन तथा रात के समय घरों तथा रोड पर खड़ी स्कूटी की रेकी कर अगले दिन स्कूटी को चोरी करना तथा चोरी हुई स्कूटियो को सलमान कबाड़ी के पास बेच देना सलमान कबाड़ी द्वारा स्कूटियो को तत्काल कबाड़ में काटकर इंजन रख लेना बताया

*नाम पता अभियुक्त*
1- अनमोल कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी 95 ईदगाह कुमार मंडी देहरादून देहरादून उम्र 24 वर्ष। 2-योगेश साहनी पुत्र मनमोहन निवासी 107 ईदगाह कुमार मंडी देहरादून उम्र 19 वर्ष। 3- सलमान अंसारी पुत्र जमील अंसारी निवासी नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष (कबाडी)

*बरामदगी का विवरण*
1-एक नंबर प्लेट वह एक इंजन संबंधित वाहन संख्या – UK07- BP 4043 थाना कैंट।
2- एक नंबर प्लेट व एक इंजन संबंधित वाहन संख्या -UK07AX-8237 थाना कैंट। 3- एक नंबर प्लेट व इंजन संबंधित वाहन संख्या PB35S-1478 थाना राजपुर। 4-बाडी पार्ट – नोज कवर, हेड लाइट, बाड़ी कवर
5- एक मो0सा0 अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटनाओं में संयुक्त प्रयुक्त.