चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 25 लाख के पार – Bhilangana Express

चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 25 लाख के पार

ढाई लाख वाहनों का सैलाब भी उतरा चार धाम मार्ग पर
बिना पंजीकरण के अभी भी यात्रा की अनुमति नहीं

Dehradun: कोरोना काल के कारण 2 वर्ष बाद चार धाम यात्रा मार्ग पर रौनक टूटकर बरस रही है.श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उत्तराखंड आ रहा है और पिछले तमाम चार धाम यात्रा के आंकड़े श्रद्धालुओं ने पीछे छोड़ दिए हैं। (देखें चार्ट)

दिनांक 24 जून 2022 तक चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की संख्या हुई 25 लाख के पार। साथ ही लगभग 2.5 लाख वाहन चारधाम तक पहुंच चुके हैं। इस आंकड़े को एक रिकॉर्ड माना जा रहा है क्योंकि इससे पूर्व 2 साल तक कोरोना के कारण यात्रा पूरी तरह से बाधित रही।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार पंजीकरण की व्यवस्था चालू की गई है और यात्रियों की संख्या बरसात शुरू होने के कारण कम होने के बावजूद राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिना पंजीकरण के अभी भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी।