चिंताजनक: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 102 नए मामले – Bhilangana Express

चिंताजनक: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 102 नए मामले

उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा है कोरोना
जरूरत है एक बार फिर सावधानियां बरतने की

Dehradun: उत्तराखंड में गुपचुप तरीके से कोरोनावायरस एक बार फिर पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 100 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो काफी चिंता का कारण बन सकते हैं। हालांकि बढ़ते मामलों के बावजूद पिछले 24 घंटों में किसी भी संक्रमित की मृत्यु की सूचना नहीं है लेकिन जिस प्रकार से राज्य में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए अब यह जरूरी हो गया है कि एहतियात के कदम उठाने का अब समय आ गया है।

*एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर*

1- देहरादून-51
2ः- हरिद्वार-14
3:- पौड़ी-02
4:- उतरकाशी-07
5:- टिहरी-05
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-15
8:- चमोली-02
9:- पिथौरागढ़-01
10:- उधमसिंहनगर-05
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-00