साइबर हेल्पलाईन 1930 के माध्यम से साइबर ठगी के पीड़ितों की वर्ष 2021 से अब तक कुल 2,1673,218/- रुपये की धनराशि वापस।
Dehradun: थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड हेल्पलाईन 1930 द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये लगातार सक्रिय रहकर निगरानी रखी जा रही है। जिसमें साइबर अपराध में विभिन्न माध्यमों से पीड़ितों के वर्ष 2021 में 1,0012,463/- रुपये व वर्ष 2022 में अब तक 1,1660,755/- रुपये व कुल 2,1673,218/- रुपये की धनराशि को वापस कराया गया है।
इसी क्रम में हरिद्वार निवासी द्वारा Cyber Crime Police Station Dehradun (cyber Help line) को जानकारी दी गयी कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा Online Bitcoins Trading से बताकर धनराशि कमाने का लालच देकर 125000/- रुपये की ठगी होने की गयी है। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे साइबर हेल्पलाईन 1930 द्वारा शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 125000/- रुपये वापस करायी गई।
अपराध का तरीका- दिनांक 08.07.2022 नसरीन निवासी ग्राम सोहनपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार निवासी द्वारा Cyber Crime Police Station Dehradun (cyber Help line) को जानकारी दी गयी कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को support@coinsflair.com से मेल भेज कर खुद को Online Bitcoins Trading से बताकर धनराशि कमाने के सम्बन्ध में विभिन्न शुल्कों के नाम पर शिकायतकर्ता से क्रमश: 100000/- व 25000/- रू0 (कुल 125000/- रू0) रुपये प्राप्त करने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Himmat , HC Swati, C Yogita के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 125000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।