देवभूमि उत्तराखंड को हरियाणा समझ बैठा ब्लॉगर

डीजीपी ने दिए सड़क पर बैठकर शराब का पेग बनाने के वीडियो पर जांच के आदेश
ऑपरेशन मर्यादा के तहत मुश्किल में पड़ सकते हैं हरियाणा के बॉबी कटारिया

Dehradun: याद कीजिए उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में ऑपरेशन मर्यादा चलाया है जो उत्तराखंड की मान मर्यादा और गरिमा के अनुरूप आचरण करने की नसीहत पर्यटकों को देता है। उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई का उत्तराखंड की जनता ने स्वागत किया और मिशन में सहयोग भी किया। गंगा तट पर हुड़दंग मचाना और हुक्काबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और एक संदेश दिया गया कि उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है यहां गंदगी फैलआओगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
इधर सोशल मीडिया पर ब्लॉक बनाने एवं रील बनाने का शौक लोगों के दिलों दिमाग पर इस प्रकार से हावी हो चुका है कि वह सामाजिक जीवन की मान मर्यादा तक भूल चुके हैं।
ऐसे ही FB REELS बनाने वाले हरियाणा के एक बॉबी कटारिया भी है जो हाल ही में देहरादून आए थे और यहां उनका एक वीडियो उत्तराखंड पुलिस की हिट लिस्ट में है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो देहरादून मसूरी रोड पर बनाया गया है जिसमें वे बीच सड़क पर बैठकर शराब का पेग बनाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला DGP UTTARAKHAND ASHOK KUMAR तक जा पहुंचा है और उन्होंने इसकी जांच के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।
पुलिस अभी वीडियो की जांच करेगी और यह साबित करना बाकी है कि यह पोस्ट देहरादून में ही तैयार की गई है या फिर कहीं बाहर की है लेकिन बावजूद इसके खुद को समाज सेवी बताने वाले बॉबी कटारिया का यह वीडियो उत्तराखंड पुलिस को रास नहीं आया है और ना ही यहां के लोगों को। जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई शुरू की जा रही है और यदि यह वीडियो देहरादून का ही पाया जाता है तो हरियाणा के बॉबी कटारिया के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।