सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश

Dehradun: 15 अगस्त को 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड ग्राउंड निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गये।
इस दौरान SSP द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट महानुभावों/ अथितिगणो के सम्मिलित होने के दृष्टिगत मुख्य मंच व आसपास के क्षेत्र में समुचित बैरिकेडिंग व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो सके।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से मुख्य कार्यक्रम के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।