Dehradun: देहरादून के सरखेत क्षेत्र में 3 दिन पूर्व आई जल आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश का कार्य जारी जारी है और आज इसी तलाशी के दौरान सरखेत में दो शव मलबे से निकाले गए है, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पोस्टमार्टम इत्यादि आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वही क्षतिग्रस्त पुल के कारण बाधित हुई आवागमन की व्यवस्था बनाते हुए सरखेत से आगे बैंशवाड़ा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा नदी में ramp तैयार कर लिया गया है। गाड़ी अब भैंशवाड़ा तक आ सकती है.